उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम धामी ने 60 साल की आयु से अधिक रिटायर हुए सैनिकों को, शहीदों के परिवारों और उनके आश्रितों को फ्री में बदरीनाथ धाम के दर्शन करवाए जाएंगे. हाल ही में सीएम ने प्रदेश के लिए ये बड़ी घोषणा की है.
बता दें कि उपनल कर्मी पिछले लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 हजार उपनल कर्मियों के लिए ठोस नीति तैयार करने का फैसला लिया था. सीएम ने इस दौरान पूर्व सैनिकों और उनकी वीरांगनाओं व बेटियों को ड्रोन दीदी योजना से जोड़कर ड्रोन का संचालन का परिक्षण किया जाएगा. इसी साल के 60 साल के ऊपर रिटयर हो चुके सैनिकों व पूर्व सैनिकों के परिवारों को निशुल्क बदरीनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे.