PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 44वां मुकाबला बारिश की वजह से बिना नतीजे के ही रहा. कोलकाता के ई़डन गार्डन मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबल में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 201 रन बनाए. वहीं, कोलकाता की पारी में सिर्फ एक ओवर का खेल ही खेल सका, जिसमें केकेआर ने बिना कोई विकेट खोए 7 रन बनाए. इस बेनतीजा मैच के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इस तरह पंजाब के पास 11 अंक और केकेआर के 7 अंक हो चुके हैं.
Match 44. Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings – No Result https://t.co/oVAArAaDRX #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने शानदार शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाजी प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज रनगति के साथ रन बनाने शुरू किए. दोनों के बीच 120 रन की साझेदारी हुई. 12वें ओवर में प्रियंश 35 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. फिर कप्तान श्रेयश अय्यर ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर 40 रन जोड़े तभी प्रभसिमरन आउट हो गए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 49 गेंदों 83 रन की पारी खेली.
उनके बाद टीम का स्कोर 200 के पार जरूर पहुंचा लेकिन रनगति पहले के मुकाबले काफी कम रही. कप्तान श्रेयश 25 रन और जोश इंग्लिश 11 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर रन बनाने में विफल रहे. उन्होंने 7 रन बनाए. जबकि बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए मार्को यानसे भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने दो विकेट चटकाए जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को 1-1 सफलता मिली.
हिन्दुस्थान समाचार