नैनीताल में नाबालिग से रेप का ऐसा मामला सामने आया है, जिनसे न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी दरिंदगी हुई है, इसका आरोप शहर के 72 साल के करोड़पति ठेकेदार उस्मान पर लगा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है. वहीं आरोपी ठेकेदार को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ रही है, जोकि उसके रसूख और पावर के बारे में है.
आरोपी उस्मान किसी दबंग से कम नहीं है, प्रदेश में उसकी रईसी और पावर काफी ज्यादा है. वो कई लग्जरी कारों का मालिक है, वहीं परिवार के सभी लोग अच्छी-अच्छी जगहों पर सेटल हैं. खुद उस्मान ठेकेदार है जोकि करोड़ों के ठेके लेता है.
कभी था राजमिस्त्री आज बन गया है ठेकेदार
आरोपी उस्मान के खर्चे और लाइफस्टाइल राजा-महाराजाओं की तरह है. लगभग 4 दशक पहले तक वो एक मामूली सा राजमिस्त्री मात्र ही था. धीरे-धीरे लोगों के साथ पहचान बनाकर चालाकी से उसने छोटे ठेके लेने शुरू कर दिए. बाद में किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि उस्मान सरकारी विभाग में सी-क्लास ठेकेदार बनकर ठेके लेने लगा. आरोपी ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं और उसके तीन बच्चे हैं. तीन में एक सरकारी डॉक्टर है, दूसरा लोक कल्याण विभाग में ही इंजीनियर है और तीसरा बच्चा भी आलिशान जिंदगी जी रहा है. उस्मान के पास काफी ज्यादा संपत्ति है, लग्जरी गाड़ियां हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया कि, पीड़ित बालिका 12 अप्रैल 2025 को बाजार में थी. उसके माता पिता घर पर नहीं थे, तभी उस्मान ने 200 रुपये का लालच देकर उसे घर पर बुलाया. इसके बाद वह घर के गराज में खड़ी कार में बच्ची को ले जाकर उसके साथ रेप किया. बालिका के विरोध करने पर आरोपी ने न केवल उसके मुंह पर कपड़ा बांधा बल्कि चाकू दिखाकर रेप किया. इसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो सभी को जान से मार डालेगा. इसके बाद से डरकर बच्ची गुमसम, चुप और उदास रहने लगी.
हालांकि परिवार जनों के कई बार पूछने पर भी बच्ची ने कुछ नहीं बताया. इस बात से भयभीत होकर बहन ने नानी को बुलाया. पीड़ित बच्ची इस हद तक डर गई थी कि उसने अपना स्कूल से नाम कटाने तक की बात कही. ज्यादा जिद करने पर परिवार ने मजबूर होकर स्कूल से नाम कटा दिया. बाद में मां के आने और प्यार से पूछने पर बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत और आपबीती बताई. परिवार बालिका को अस्पताल काउंसलिंग के लिए भी ले गया. बता दें कि इस पूरे मामले में 30 अप्रैल 2025 को मल्लीताल कोतवाली पोक्सो एक्ट तहत केस दर्ज किया है. वहीं बच्ची ने बयान में लाल कार का भी जिक्र किया, जहां उसके साथ दरिंदगी हुई थी.
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: नाबालिग से उस्मान ने किया रेप, जानें बीते 2 वर्षों में हिन्दू लड़कियों से जुड़े यौन शोषण और लव जिहाद के मामले
डॉक्टरों की बेरुखी से पीड़िता घुटनों पर रेंगने हुई मजबूर
इस मामले में डॉक्टरों का बेरुखा रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है. 12 साल की बच्ची का नन्हा शरीर रेप की पीड़ा को झेलता रहा, कई दिनों तक वो ठीक से बैठ भी नहीं पाई थी. 25 अप्रैल को मां उसे हल्द्वानी के एक महिला अस्पताल में ले गई. वहीं ओपीडी विभाग का फॉर्म भरकर पर्चा बनाया गया. मगर डॉक्टर ने कहां “पहले पहले पुलिस के पास जाओ, तभी ठीक होगे”. इसके बाद मां किशोरी को बिना इलाज के घर वापस लेकर लौट आई.
इस समय तक मोहल्ले में खबर आग की तरफ फैल गई थी, जिसके बाद कई समाजसेवी महिलाएं मां और पीड़िता से मिलने के लिए पहुंची थी. बाद में उन्होंने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने की बात कही. 30 अप्रैल को मल्लीताल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई. इस पूरे मामले पर डीएम वंदना ने कार्रवाई और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया है.
हाईकोर्ट ने लगाई घर गिराने पर रोक
बता दें कि इस पूरे मामले को नैनीताल हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की तरफ से पहले आरोपी के घर पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस लगवाया गया था. इसे लेकर न्यायालय ने फिलहाल कार्रवाई करने रोक लगा दी है. मामले में लोगों की तरफ से बड़ी संख्या में आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है. वहीं कोर्ट और पुलिस की तरफ से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की जा रहा है.
DGP ने दिया जांच का भरोसा
VIDEO | Here’s what Uttarakhand DGP Deepam Seth said on communal tension in Nainital over sexual assault of minor.
“On April 30, information of sexual assault of a minor girl was received. The police filed an FIR immediately and the accused has been arrested. All measures have… pic.twitter.com/1JUGaXqKsZ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा है कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है, नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं पीड़िता की देखभाल और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए कई जरूरी कदम उठा लिए गए हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की कोशिश रहेगी कि अरोपी को कठोरतम सुनाई जाए.
यहा भी पढ़ें – जातिगत जनगणना का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर? कैसे बदल जाएंगे जाति के समीकरण?