Chardham Yatra: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. फिलहाल के लिए चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सर्विसेज को फिर से शुरू कर दिया गया है. इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया था. अब इसका असर यात्रा पर नहीं पड़ेगा, चारधाम यात्रा यूं ही सुचारु पर से चलती रहेगी. इसे ATC की तरफ से फिर से शुरू कर दिया गया है.
प्रिय श्रद्धालुगण,
प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।
आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 10, 2025
भारत और पाकिस्तान के बनते बिगड़ते हालातों के चलते सरहद पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड के भी कई शहर हाई अलर्ट पर है. प्रदेश में सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है. साथ ही बड़े अधिकारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है. इसे लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी लगातार हाईलेवल मीटिंग भी कर रहे हैं, वहीं अब चार धाम यात्रा में हेली सेवा को रोक दिया गया था. इसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है.
उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राहत और बचाव दलों को तैनात रखा गया है. वहीं जिलों और ब्लॉक स्तर पर कई रैपिड रिस्पोंस टीमों को गठित किया गया है. चारधाम यात्रा के लिए लगातार भीड़ उमड़ रही है, श्रद्धालु जोश और उत्साह के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं. हालांकि अब हेली सर्विस उपलब्ध न होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी. वहीं सुरक्षा को देखते हुए कई होटलों की बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है.
चारधाम यात्रा में 30 अप्रैल से लेकर 8 मई तक 3.98 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन की संख्या 26.21 लाख से अधिक हो गई है. केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.
यह भी पढ़ें – नैनीताल में बच्ची से रेप मामले के आरोपी उस्मान की संपत्तियों की हुई जांच, 25 को मिला नोटिस
यह भी पढ़ें – टेररिज्म के खात्मे और भारतीय सेना की सफलता के लिए केदारनाथ में हुआ रूद्राभिषेक