नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री, एनएसए और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों में भेजना जारी रखा है. पाकिस्तान की लगातार उकसाने वाली कार्रवाई और हवाई संघर्ष के जवाब में भारत ने इस कार्रवाई का संयमित ढंग से जवाब दिया है. भारत ने दोहराया है कि वह तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता है, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – भारत ने पाक के नापाक मंसूबों को किया नाकाम, 4 एयरबेसों पर मचाई तबाही, कई मिसाइल हमले नाकाम
यह भी पढ़ें – कैसे मिला पाकिस्तान को IMF का 1.3 बिलियन डॉलर कर्ज? जानें लोन के मायाजाल में अमेरिका की भूमिका