विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भारत-पाकिस्तान टेंशन का ज्यादा असर भी चार धाम यात्रा पर ज्यादा देखने को नहीं मिला. भक्त हर चुनौती का सामना करके बड़ी संख्या में अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यात्रा शुरू होने के 12 दिनों में ही अब तक साढ़े पांच लाख लोग चारधाम यात्रा कर चुके हैं.
अबकी बार तीर्थयात्री भगवान के जयकारों के साथ भारत माता की जय और भारतीय सेना के लिए भी नारे लगाते जा रहे हैं. इस बार अब तक सबसे ज्यादा लोग बाबा केदार के दर पर जा रहे हैं. 12 दिनों में ही कुल 5,50,505 तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं वहीं अभी तक कपाट खुलने के बाद लगभग 10 दिन में 2,26,853 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है यात्रा
इस बार चारधाम यात्रा की शुरूआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुई थी. वहीं इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाटों को भी खोल दिया गया था. इसके बाद से निरंतर यात्रा यूं ही जारी है. वहीं भक्त भी खूब जोश और उत्साह के साथ चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. तेज धूप हो, मूसलाधार बारिश या फिर भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव चार धाम यात्रियों के हौसलों के आगे सब फीका नजर आ रहा है.
केदारनाथ में सबसे ज्यादा
बता दें कि इस बार चार धाम यात्रा 2 मई से शुरू हुई थी, वहीं इतने कम समय में दर्शन करने वाले लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. अब तक बाबा केदार के मंदिर में 2 लाख 26 हजार 583 श्रद्धालु शीश नवा चुके हैं.
जानें सभी धामों के अब तक के आंकड़े
यात्रा शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री देश और विदेश से चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. इनसे जुड़े कुछ आंकड़े इस प्रकार से हैं.
केदारनाथ धाम में 11 मई को 20,424 दर्शन किए. वहीं अब तक कुल 2,26,583 लोगों ने दर्शन किए हैं.
बदरीनाथ में 11 मई को बदरीनाथ लोग दर्शन के पहुंचे, साथ ही यात्रा शुरू अब तक कुल 1,17,164 लोगों ने दर्शन कर चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में 11 मई को 10,773 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. यात्रा शुरू होने के बाद से 1,12,507 भक्त दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में 11 मई को 9,866 लोग दर्शन कर चुके हैं. अब तक कुल 94,251 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.