जिला मुख्यायल पौड़ी से करीब 25 किमी दूर खिर्सू का प्राकृतिक सौंदर्य से हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां पर कई होम स्टे भी बने हुए हैं ये भी टूरिस्टों को खूब भाते हैं. खिर्सू से करीब तीन किमी दूरी पर ग्वाड़ निवासी युवा सुरेश रावत को होम स्टे है. उनके होम स्टे में पर्यटक ठहरने के लिए आते हैं और होमस्टे के कमरों को घुघुती, बुरांश, गेंदा, गुलाब नाम रखा है.
सुरेश रावत अपना निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि पांच साल पहले खुद के संसाधनों से होम स्टे बनाया. सात कमरों के होम स्टेट से वह करीब हर माह एक लाख रूपए तक कमा लेते है. वे बताते है कि इससे पहले टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करते थे, लेकिन उसमें नुकसान होने के कारण उन्हें होम स्टे बनाना, धीरे-धीरे होम स्टे से उनकी आजिविका में सुधार हुआ.
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र का प्राकृतिक छटा से भरपूर है. सरकार इस ओर ध्यान दें तो यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिलेगा.
ऐसे पहुंचे खिर्सू
– श्रीनगर से खिूर्स 29 किमी दूर.
– जिला मुख्यालय पौड़ी से 20 किमी दूर.
हिन्दुस्थान समाचार