भारतीय क्रिकेट किंग विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के फोर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हाल ही में अपने सोशल मीडिया हेंडल इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है. अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए विराट ने एक खास पोस्ट शेयर की है जिसे पढ़कर अब उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. बता दें विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यहां 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
Former India skipper Virat Kohli bids farewell to Test cricket
Read @ANI Story | https://t.co/OR9jPfkBW9#viratkholiretirement #Testcricket #TeamIndia pic.twitter.com/bRau2HTO0D
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2025
विराट कोहली के इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से भी एक पोस्ट शेयर किया गया है, जहां किंग कोहली की तारीफ की है. हुए उन्होंने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया लेकिन उनकी विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट से संन्यास लिया है मगर उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा ही याद किया जाएगा, थैंक्यू विराट कोहली.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, “टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।” pic.twitter.com/sApahPkihd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
रहा शानदार टेस्ट करियर
बता दें कि अपने पहले मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाई. लेकिन इसके बाद वह कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सकें. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी संन्यास की घोषणा की थी.
जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोहली ने अपने करीयर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, साथ ही कई रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.
विराट ने 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
View this post on Instagram
विराट कोहली ने जून 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था. कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था जो उन्होंने जनवरी 2025 में खेला गया था.