प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवाल को पंजाब के आदमपुर एयर बेस के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बातचीत की और आतंक को कड़ा संदेश दिया. पीएम ने जवानों के साथ सेल्फी ही नहीं खिंचवाई बल्कि पाकिस्तान के झूठ से पर्दा उठाते हुए दुनिया को सच से अवगत करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत माता की जय केवल उद्घोष भर नहीं हैं बल्कि मां भारती के उस हर वीर सपूत की शपथ है जिसे सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर भी पूरा करता है.
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा….आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है…… pic.twitter.com/AKJc07i4OT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
पाकिस्तान ने रची थी साजिश : पीएम मोदी
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना… pic.twitter.com/OukNljBK6s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
इस दौरान PM मोदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी मुख्यालयों और आतंकवादियों पर हमला करना था, लेकिन पाकिस्तान ने नागरिक यात्री विमानों को निशाना बनाकर जो साजिश रची, मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि यह कितना कठिन रहा होगा. मुझे गर्व है कि आपने नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना अपना उद्देश्य हासिल कर लिया.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है. हर क्षण, हर फैसला हमारी सेनाओं के शौर्य और कौशल की मिसाल है. यह सिद्ध करता है कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम हैं. प्रधानमंत्री ने इसे ‘मानव शक्ति और मशीन शक्ति’ के तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण बताया.
हम घर में घुसकर मारेंगे
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “उन्होंने कायरों की तरह वार किया, लेकिन भूल गए कि सामने ‘हिंद की सेना’ खड़ी है. नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.” उन्होंने कहा कि भारत अब स्पष्ट संदेश देता है– “हम आतंक के गॉडफादर्स और प्रायोजकों में कोई भेद नहीं करते. किसी भी हमले का जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा.”
न्यूक्लियर ब्लैकमेल का किया मुकाबला
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारी सेनाओं ने दुश्मन के परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को निष्फल किया तब ‘भारत माता की जय’ का जयघोष आसमान से धरती तक गूंज उठा. उन्होंने कहा, “जब हमारे ड्रोन दुश्मन की किलाबंदियों को तोड़ते हैं और मिसाइलें सटीकता से हमला करती हैं, तब दुश्मन के कानों में सिर्फ एक आवाज गूंजती है – भारत माता की जय.”
उन्होंने गुरुगोबिंद सिंह का उद्धरण देते हुए कहा कि सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं – यह हमारी परंपरा है, जब बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमारे जवान आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें कुचलने गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी यह समझ चुके हैं कि भारत से टकराने का परिणाम ‘विनाश’ और ‘महाविनाश’ ही है. उन्होंने कहा, “हमने उन्हें उनकी औकात दिखा दी है. हमारे ड्रोन और मिसाइलें अब उन्हें चैन से सोने नहीं देंगी.”
‘भारत माता की जय’ केवल नारा नहीं, सैनिकों की शपथ है
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने सैनिकों को नमन करते हुए कहा, “मैं यहां आपकी वीरता को नमन करने आया हूं. ‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर भारतीय सैनिक की उस शपथ का प्रतीक है, जिसमें वे देश के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं.”