प्रधानमंत्री जनधन योजना के 9 वर्ष पूरे, जानिए अब तक की प्रगति
देश के गरीबों के बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए 2014 में लॉन्च किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम जनधन योजना यानि पीएमजेडीवाई के तहत अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई हैं. इनमें से 56 प्रतिशत अकाउंट्स महिलाओं से जुड़े हैं. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
एक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 67 प्रतिशत अकाउंट्स गांवों और छोटे कस्बों में खोले गए हैं. इन अकाउंट्स में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन अकाउंट्स से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड फ्री जारी किए गए हैं.
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट्स में औसत शेष राशि 4,076 रुपये है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्राप्त हो रहा है.
वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी. यह देश के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सफल रहा है.
पीएमजेडीवाई अकाउंट होल्डर्स को कई लाभ प्रदान करता है. इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा इसमें शामिल हैं.