जॉर्डन में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रियाणा के हिसार की रहने वाली पहलवान अंतिम पंघाल ने फाइनल में यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. और इसी के साथ लगातार दो बार अंडर-20 विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं हैं. हालांकि इनके अलावा सविता ने भी 62 किग्रा में सोने का तमगा अपने नाम किया है. अबतक अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत के 12 पहलवानों ने पदक जीते है जिसमें 4 स्वर्ण शामिल हैं.