प्रधानमंत्री मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश रोजगार मेले को संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 हजार से अधिक नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि देश के लोग 2014 से पहले के दिन नहीं भूल सकते, जब बड़े पैमाने पर घोटाले और भ्रष्टाचार होताा था। आज गरीब को उसके हिस्से का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में मिल रहा है। पीएम ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पांच वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं।