भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. टीम इंडिया ने इसे 2-0 से जीत लिया. तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने यह अवॉर्ड जीतते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली से जुड़े खास क्लब में जगह बना ली.
दरअसल बुमराह टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन चुके हैं. उनसे पहले कोहली और रोहित भी यह कमाल कर चुके हैं. बुमराह ने पहली बार यह अवॉर्ड जीता है. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बार अवॉर्ड जीता. वहीं सुरेश रैना, रोहित और हार्दिक पांड्या ने एक-एक बार अवॉर्ड जीता है.
गौरतलब है कि बुमराह ने चोट के बाद शानदार वापसी की. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में 4 विकेट झटके. बुमराह को एशिया कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. बुमराह के साथ-साथ रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी बॉलिंग की. बिश्नोई ने 4 विकेट लिए. प्रसिद्ध ने भी 4 विकेट लिए. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ टॉप पर रहे. उन्होंने 2 मैचों में 77 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 2 ओवरों में 42 रन बनाए.संजू सैमसन ने 41 रन बनाए.
भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा था. इस वजह से नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में 33 रनों से जीत दर्ज की थी. तीसरा मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. अब 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होगा. टीम इंडिया इसके लिए तैयार हो रही है.