अमनप्रीत सिंह ने बाकू में चल रही आइएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों ने कांस्य पदक जीता।
अमनप्रीत ने फाइनल में 577 का स्कोर किया और कोरियाई प्रतिद्वंद्वी ली गुनयोक पर तीन अंकों की बढ़त बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया। फ्रांस के केविन चापोन ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। टीम स्पर्धा में हर्ष गुप्ता, अक्षय जैन और अमनप्रीत की तिकड़ी मामूली अंतर से पदक चूक गई और कुल 1695 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही। महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा में में तियाना, याशिता शौकीन और कृतिका शर्मा ने 1601 का स्कोर बनाते हुए कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन, जबकि रजत पदक अजरबैजान ने जीता। भारत अब तक स्पर्धा में पांच स्वर्ण और चार कांस्य सहित नौ पदक जीतकर चीन के बाद दूसरे स्थान पर है