रूस में बुधवार को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे में 10 लोगों की मौत होने की खबर है। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया कि वैगनर प्रमुख येवेनगी प्रिगोझिन का नाम यात्रियों की सूची में शामिल था। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह खुद इस विमान में सवार थे या नहीं। समाचार एजेंसी ने कहा कि इस बात की जांच चल रही है। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि विमान में सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई है।
रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी एम्ब्रेयर लिगेसी विमान टवर क्षेत्र के कुजेनकिनो गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि विमान में चालक दल के तीन सदस्यों सहित 10 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे।
बता दें कि 62 वर्षीय प्रिगोझिन ने 23-24 जून को रूस में सैन्य विद्रोह का नेतृत्व किया था और तख्तापलट करने की कोशिश की थी। विद्रोह की कोशिश को बातचीत और समझौते से खत्म किया गया था। इसके बाद प्रिगोझिन बेलारूस में रह रहे थे। हालांकि, समझौते के बाद भी वह रूस में कई बार दिखे थे।