सोबन सिंह जीना परिसर के एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को परीक्षा में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे जाने पर परीक्षा का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने दृश्य कला विभाग पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने विभागाध्यक्ष से वार्ता कर परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. विभागाध्यक्ष के परीक्षा दोबारा कराने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
मंगलवार को एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विजुवल आर्ट के प्रथम प्रश्नपत्र वेस्टर्न पेंटिंग की परीक्षा थी। प्रश्नपत्र मिलते ही विद्यार्थियों ने सिलेबस से बाहर के सवाल देखे तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. नाराज विद्यार्थी बीच परीक्षा में ही कक्ष से बाहर निकल गए. जुलूस की शक्ल में विद्यार्थी सीधे दृश्य कला विभाग जा पहुंचे. उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चंद्र जोशी के समक्ष विरोध जताया. सिलेबस से बाहर के सवाल पूछने पर नारेबाजी की.
उन्होंने प्रो. जोशी से वार्ता में पुन: इस विषय की परीक्षा कराने की मांग की. प्रो. जोशी ने विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया. इससे बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इसके बाद विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक मुकेश सावंत के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा. उन्होंने परीक्षा शीघ्र कराने की मांग की.
अल्मोड़ा प्रश्नपत्र में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे जाने पर एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के सभी 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। प्रश्न पत्र मिलते ही विद्यार्थियों ने परीक्षा कक्ष में तैनात कक्ष निरीक्षक के माध्यम से इसकी शिकायत की. विभागाध्यक्ष के प्रश्न पत्र नहीं बदलने की बात पर नाराज विद्यार्थी बीच परीक्षा में प्रश्न लेकर कक्ष से बाहर निकल गए.