अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने अक्तूबर को आधिकारिक तौर पर हिंदू विरासत माह घोषित किया है। राज्य में हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जॉर्जिया में हिंदू संगठन इसके लिए काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। हिंदुओं के लिए अक्तूबर का महीना काफी खास माना जाता है, इसकी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान भी है, इस महीने में महात्मा गांधी का जन्मदिन आता है साथ ही इसी महीने में नवरात्रि और दिवाली भी आती है। संगठन ने अक्तूबर को हिंदू विरासत माह घोषित करने के लिए जॉर्जिया के गर्वनर ब्रायन केम्प को धन्यवाद दिया।