दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वालों को ट्रेनिंग के लिए उत्तराखंड के मसूरी की वादियों में स्थित LBSNAA भेजा जाता है.
LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान कई अफसरों की दोस्ती प्यार में भी बदल जाती है. ऐसी ही जोड़ी आईएएस युवराज मरमट व तेलंगाना कैडर की पुलिस अधिकारी पी मोनिका की है, जिन्होंने हाल ही बिना गाजे-बाजे के सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज की है.
आईएएस युवराज मरमट व आईपीएस पी मोनिका ने साल 2021 में एक साथ यूपीएससी क्रैक की थी. युवराज मरमट ने 458वीं रैंक और 637वीं रैंक हासिल की. आईएएस युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं.
युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. ये वर्तमान में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर पद पर तैनात हैं. आईएएस बनने से पहले उनका सेलेक्शन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में हुआ था. फिर दुबारा तैयारी करके आईएएस बन गए.