साहिब ग्राम पंचायत छ्छेती के तहत आने वाले गांव क्यारी के ग्रामीण भारी बरसात के बाद अब तक आपातकालीन स्थिति में जाने के लिए योग्य मार्ग न होने के चलते भारी परेशानी में हैं. ग्रामीणों ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए बताया कि सडक़ न होने के कारण क्यारी गांव के स्कूली छात्र पांच किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ चढ़ कर शहीद प्रशांत ठाकुर सीनयर सकेंडरी स्कूल कुड़ला खरक पहुंचते हैं.
पहाड़ के साथ ही गिरी नदी है. ऐसे में छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर इस पहाड़ पर चढ़ कर स्कूल जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने बाद उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल भेजा था, लेकिन रास्ता न होने के कारण वह अपने बच्चों की जान दांव पर नहीं लगा सकते। बता दें कि भारी बरसात के चलते गांव क्यारी पूरी तरह से शेष दुनिया से कटा हुआ है. हालत यह है कि आपातकाल में भी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं.