सोशल मीडिया में एक ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह दो कारों के बीच फंसी हुई अपनी कार को निकालते हुए दिखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उस ड्राइवर ने पिद्दी भर जगह में से अपनी कार को बाहर निकाला. ड्राइवर का ऐसा करना किसी कारनामे से कम नहीं लगता है! ड्राइवर के टैलेंट को देख कर आप यकीनन उसकी तारीफ करेंगे और उसके लिए तालियां बजाएंगे.
क्लिप में दिखता है कि– सड़क किनारे दो गाड़ियों के बीच में एक कार खड़ी हुई है. कार का ड्राइवर आता है और फिर वह अपनी कार को उन गाड़ियों के बीच में बाहर निकालना शुरू करता है. इस दौरान वह पूरे धैर्य से काम लेता है और शानदार ड्राइविंग स्किल दिखाते हुए पूरे 1:30 मिनट में वह कार को बाहर निकाल लेता है. लोगों ने ड्राइवर के इस धैर्य की भी तारीफ की है. कार को निकाले में ही उसे इतना समय लग गया, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्राइवर के लिए ऐसा करना कितना मुश्किल भरा रहा होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर इस वीडियो को kursusmengemudimakassar नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर ‘न्यूयॉर्क सीटी (एनवाईसी) में सबसे स्किल्ड ड्राइवर’ कैप्शन लिखा हुआ है. 12 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 57 हजार लाइक्स कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.
इंस्टाग्राम यूजर्स ने उस ड्राइवर के स्किल, धैर्य और अनुभव की जमकर तारीफ की है. ड्राइवर के काम की प्रशंसा करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाह सुपर ब्रो, मुझे आपकी ड्राइविंग बहुत पंसद है. गुड जॉब …’. दूसरे यूजर ने उसको न्यूयॉर्क सिटी का सबसे ‘धैर्यवान’ ड्राइवर बताया. तो तीसरे शख्स ने उस ड्राइवर को अनुभवी करार दिया. हालांकि, कुछ ऐसे भी जिन्होंने ड्राइवर के टैलेंट पर ही सवाल उठाया और कहा कि कार में जरूर कैमरा लगे होंगे. वहीं, पांचवें यूजर ने कारों को इस तरह आगे और पीछे पार्क करने को ही मूर्खतापूर्ण बताया.