विकासनगर हरिपुर में स्थित यमुना तट पर सीएम धामी पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारों साथ उनका स्वागत किया. सीएम ने घाट पर पहुंचते ही मां यमुना को हाथ जोड़कर किया नमन. मां यमुना का आचमन ग्रहण कर पूजन कर आशीर्वाद लिया.
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां मां यमुना का पूजन कर आरती की. मुख्यमंत्री ने यहां नए हरिपुर घाट का शिलान्यास किया. इसके बाद वह कालसी स्थित रामलीला ग्राउंड में जनता को संबोधित करने पहुंचे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की थी वह काम आज हो गया. मेरा सौभाग्य है की आज हरिपुर जमुना घाट का शिलान्यास हो गया है. नई सांसद में गया तो देखा की वहां अखंड भारत के नक्शे में कालसी भी है. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत में कालसी का जिक्र किया था. यह वह क्षेत्र है, जहां यमुना नदी में स्नान कर यात्री यमुनोत्री के रवाना होते थे. दैवीय आपदा से यह क्षेत्र खो गया.
सीएम ने कहा कि मुझे मां यमुना ने बुलाया. आदेश दिया बेटा कुछ कर के दिखाओ. घाट पर पूजा अर्चना के दौरान तेज धूप थी, लेकिन मैं भावुक था. उत्तरप्रदेश में यमुना किनारे कृष्ण लीला के कई स्थल है. यहां भी पौराणिक महत्व से जुड़े स्थलों पर नए प्रकल्प शुरू होना चाहिए. यमुना उत्तराखंड की देवी है, इनके वैभव को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है.
कहा कि हमारी सांसद भी दिल्ली तक इन प्रकल्पों को पूरा करवाने मदद करेंगी. यहां आजीविका के रास्ते भी खुलेंगे. यात्री आएंगे. पर्यटन क्षेत्र में काम करते हुए होम स्टे और होटल बनाएं. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली यमुनोत्री हाईवे के चौड़ीकरण को दूसरे केंद्र एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. हमें उत्तराखंड में आने वाले व्यक्तियों का मान सम्मान करना है. सीमांत क्षेत्रों में स्वरोजगार पैदा करने के लिए प्रयास किए जा रहे है. यहां एक नहीं 10 स्थानों पर आरती होनी चाहिए.