केन्द्र सरकार ने कहा है कि अमरीका से आयातित आठ उत्पादों पर जो अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाया गया था उसे वापस ले लिया गया है लेकिन इन उत्पादों पर सामान्य आयात शुल्क लागू रहेगा. उदाहरणस्वरूप अमरीकी सेब पर 50 प्रतिशत तथा अखरोट पर 100 प्रतिशत का आयात शुल्क बरकरार रहेगा लेकिन 20 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क हटा लिया गया है.
इसी तरह अमरीकी बादाम पर 100 रुपए प्रति किलो की दर से आयात शुल्क को जारी रखा गया है मगर 20 रुपए प्रति किलो का जो अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया गया था उसे समाप्त कर दिया गया है. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि बदले की कार्रवाई के तहत भारत सरकार ने अमरीकी उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया था। इसके समाप्त होने के बावजूद भारतीय उत्पादकों के हितों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. अमरीकी सेब, अखरोट एवं बादाम पर अब भी ऊंचे स्तर का आयात शुल्क लागू है। अमरीकी सेब को अन्य देशों के साथ समान धरातल पर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत और अमरीकी के बीच छह अन सुलझे मुद्दे लंबित हैं जिसे दोनों पक्षों द्वारा जून 2023 में पारस्परिक सहमति समाधान के जरिए सुलझाने का निर्णय लिया गया था और इसके तहत भारत ने पहल करते हुए सेब, अखरोट एवं बादाम पर लगे अतिरिक्त आयात शुल्क को वापस लेने का फैसला किया. इसमें पांच अन्य उत्पाद भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी सेब अखरोट पर 20-20 प्रतिशत तथा बादाम पर 20 रुपए प्रति किलो की दर से अतिरिक्त आयात शुल्क वर्ष 2019 में उस समय लागू किया गया था जब अमरीका सरकार ने संरक्षण वादी नीति अपनाते हुए कुछ खास भारतीय स्टील एवं अल्युमिनियम उत्पादों पर आयात शुल्क को बढ़ा दिया था.
अब अमरीका सरकार ने भारतीय स्टील एवं अल्युमिनियम उत्पादों को बाजार पहुंच की सुविधा उपलब्ध करवाने पर सहमति व्यक्त कर दी है इसलिए भारत ने भी अतिरिक्त आयात शुल्क हटा लिया. मंत्रालय के मुताबिक सेब, अखरोट एवं बादाम पर मूल आयात शुल्क पहले की तरह बरकरार रहेगा.