वायर एवं केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1964 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए आपके पास 15 सितंबर यानी शुक्रवार तक का समय होगा. आइए जानते हैं कि इस आईपीओ से जुड़े अहम डिटेल्स क्या हैं और क्या आपको इस आईपीओ पर दांव लगाना चाहिए या नहीं…
एनालिस्ट्स ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है क्योंकि इंडस्ट्री में कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है और आने वाले समय में कंपनी मार्जिन में सुधार कर सकती है और कैश फ्लो में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. Incred Equities ने केबल एवं वायर इंडस्ट्री से जुड़ी डिमांड को देखते हुए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वित्त वर्ष 2020-21 से लेकर वित्त वर्ष 2022-23 के बीच आरआर काबेल भारत की सबसे तेजी से उभरती कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनी बनकर उभरी है. वायर एवं केबल स्पेस में यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है.
Equirus Securities ने भी इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा है कि आरआर काबेल के ग्रोथ के लिए सभी जरूरी पहलू मौजूद हैं. इनमें मजबूत ब्रांड नेम, व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क शामिल हैं.
मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, ग्रे मार्केट में आरआर काबेल का आईपीओ 150 रुपये के जीएमपी पर उपलब्ध था. इस तरह इस आईपीओ का जीएमपी लगभग पूर्व के दिनों के समान बना हुआ है.
कंपनी ने इस इश्यू के लिए 938-1035 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ के एक लॉट पर दांव लगाने के लिए आपको कम-से-कम 14,490 रुपये की जरूरत होगी. इस इश्यू के तहत कंपनी 180 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा प्रमोटर्स एवं शेयरहोल्डर्स 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे.
इस आईपीओ के तहत कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी शेयर आरक्षित रखे हैं. वहीं, 15 फीसदी शेयर NII और 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और जेएम फाइनेंशियल शामिल हैं.