टू व्हीलर ऑटो सेगमेंट में काफी लंबे समय से टीवीएस मोटर कंपनी के अपाचे आरटीआर 310 मॉडल का इंतजार किया जा रहा था. बीते बुधवार को फाइनली टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इस मॉडल को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने इस बाइक के लिए पहले से ही प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है. माना जा रहा है कि सितंबर महीने के अंत तक इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. दरअसल टीवीएस मोटर कंपनी को आने वाले फेस्टिवल सीजन में इस मॉडल की वजह से उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने की तैयारी में है.
माना जा रहा है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में मौजूद पहले से केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को जबरदस्त टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी.
अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के इंजन पर नजर डालें तो कंपनी के तरफ से इसमें 312 सीसी का इंजन दिया गया है जो की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. जो करीब 35.6 एचपी की पावर और 28.7 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ मौजूद है. इस बाइक में चार तरह का राइडिंग मोड अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक दिया गया है.
अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के तीन वेरिएंट को लांच किया गया है जिसमें कंपनी की तरफ से पहला वेरिएंट आर्सेनल ब्लैक है. जिसकी कुल कीमत 2.43 लाख रुपए है. ध्यान रहे आर्सेनल ब्लैक क्विकशिफ्टर के साथ 2.58 लाख रूपए में हो जायेगी. इसके अलावा तीसरा वेरिएंट फ्यूरी येलो की कीमत 2.64 लाख रूपये है.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें लैंडस्केप ओरिएंटेड 5.0 इंच टीएफटी स्क्रीन दिया गया है. हेडलाइट और टेललाइट दोनों ही एलईडी है. इसके अलावा टायर पर कितना प्रेशर पढ़ रहा है इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं.