टू व्हीलर मार्केट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी होंडा ने भारत के मार्केट में नई सीबी300एफ लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है कि यह मॉडल पिछले दोनों मॉडल के मुकाबले काफी किफायती कीमत पर है. होंडा ने New CB300F की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए रखी है. माना जा रहा है, कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में कंपनी इस मॉडल की बदौलत ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.
होंडा ने New CB300F मॉडल को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है यह कलर ऑप्शन इस प्रकार हैं. मैट एक्सिस, स्पोर्ट्स रेड और मार्वल ब्लू मेटालिक. आपको बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है उपभोक्ता अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर जाकर के बुकिंग कर सकते हैं.
होंडा कंपनी ने New CB300F मॉडल में 293 सीसी का इंजन दिया है जो कि ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. आपको बता दें कि यह इंजन बीएस सिक्स के आेबीडी सेकंड ए के तकनीकी पर आधारित है. इंजन को चालू करने पर करीब 24 एचपी का पावर और 25.6 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है.
गाड़ी की ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो बाइक में डुएल डिस्क ब्रेक दिया गया है. फ्रंट में 276 एमएम का डिस्क और रियर में 220 एमएम डिस्क है. इसके अलावा एबीएस दिया गया है. सस्पेंशन की बात करें तो यह 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है.