जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफर 14 सितंबर यानी गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों इंडिसेज पर होने की संभावना है. आइए जानते हैं Zaggle Prepaid IPO से जुड़ी बड़ी बातें…
1. जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज का बिजनेस क्या है?
यह कंपनी B2B2C सेग्मेंट में एक्टिव है. इस सेग्मेंट में काफी कम संख्या में कंपनियां मौजूद हैं जो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न तरह के प्रोडक्ट्स एवं सर्विेज की पेशकश करती हैं.
2. Zaggle Prepaid Ocean Services की इंडस्ट्री की स्थिति कैसी है?
पिछले कुछ साल में भारत के फिनटेक इकोसिस्टम में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है और इस बात का अनुमान है कि इस मार्केट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026-27 तक 8.34 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है.
3. Zaggle Prepaid Ocean Services IPO का आकार क्या है?
इस आईपीओ के तहत कंपनी 392 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स, इंवेस्टर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स 1.04 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे.
4. इस आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है?
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इंवेस्टर्स एक लॉट में न्यूनतम 90 शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे.
5. जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज आईपीओ का स्ट्रक्चर क्या है?
इस इश्यू के तहत 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं. 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं, 10 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हैं.
6. जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसा रहा है?
इस साल मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 553 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.9 करोड़ रुपये पर रहा.
7. जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज आईपीओ का जीएमपी (Zaggle Prepaid Ocean Services IPO GMP) क्या है?
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अनलिस्टेड मार्केट में जैगल प्रीपेड आईपीओ के जीएमपी को लेकर किसी तरह का संकेत अब तक नहीं मिला है.
8. इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कौन हैं?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज एवं जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के रनिंग लीड मैनेजर हैं.