शेयर बाजार में कई सरकारी कम्पनियां भी ताह्ल्का मचा रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिसने न केवल लॉन्ग टर्म में बल्कि शोर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया. इस पीएसयू स्टॉक का नाम है ITI Limited, जिसके शेयर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दे रहे हैं. ये कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के अंतर्गत आती है. ये अपने लैपटॉप और मिनी पीसी का निर्माण करती है.
यह पीएसयू कंपनी ITI Limited Dell, HP, Acer और Lenovo जैसे बड़े ब्रांड को भी टक्कर दे रही है. ITI Limited के शेयर ने 12 सितंबर को ही अपर सर्किट लगाया. यह कंपनी ट्रेडिंग, सर्विसिंग और टेलीकम्युनिकेशन उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. इस कंपनी को पहले इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत ये कंपनी अपना काम करती है. जिसका मुख्य काम टेलीफोन संचार सेवाएं प्रदान करना है.
आज भले ही यह स्टॉक गिरावट के साथ काम कर रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया. पिछले पांच दिन में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 25.47% का रिटर्न दे चुका है. पांच दिन पहले सात सितंबर को ये स्टॉक 128.80 रुपये पर क्लोज हुआ था. जो आज 161.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
पिछले एक महीने में ये स्टॉक अपने निवेशकों को 42.63% का रिटर्न दे चुके हैं. एक महीने पहले 14 अगस्त को ये स्टॉक 113.30 रुपये पर क्लोज हुए थे. पिछले छह महीने में ITI Limited का यह स्टॉक अपने निवेशकों को 75.75% का रिटर्न दे चुका है.
छह महीने पहले 13 मार्च को ये स्टॉक 91.95 रुपये पर क्लोज हुए थे. इस साल की शुरुआत में यह स्टॉक 106.35 रुपये पर क्लोज हुआ था. जिसमें 51.62% की वृद्धि के बाद यह स्टॉक आज 161 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 20 साल पहले यह स्टॉक 20.80 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. जो आज 161के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने मैक्जिमम अपने निवेशकों को 1,368.64% का रिटर्न दिया.