शेयर बाजार के निवेशकों को टाटा पावर के शेयरों ने 5 साल में 235 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. टाटा पावर के शेयर 5 साल पहले ₹69 के लेवल पर थे जो आज 267 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं. करीब 17643 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक वाली टाटा पावर ने स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया या सिडबी के साथ एक करार किया है. छोटे उद्योग के लिए रुफ़टोप सोलर लगाने के लिए आसान फाइनेंस सुविधा के लिए टाटा पावर सोलर सिस्टम ने SIDBI के साथ यह करार किया है.
टाटा पावर की सहयोगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटी है. Tata Power-SIDBI के इस करार के तहत अगर कोई छोटा उद्यमी अपने यूनिट या घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाना चाहता है तो वह टाटा पावर या इसके अधिकृत चैनल पार्टनर से देशभर में सेवा ले सकता है और यह रकम सिडबी फाइनेंस कर देगी.
टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड और सिडबी माइक्रो स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज के बीच सोलर एनर्जी एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए यह करार कर रहे हैं. SIDBI ने इस करार के तहत SME के लिए कस्टमाइज्ड और इनोवेशन इन्नोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड का कहना है कि वह एमएसएमई को बेहतरीन सुविधाओं और आसान ब्याज के साथ लोन उपलब्ध कराकर उन्हें सोलर एनर्जी अपनाने में मदद करने जा रहे हैं. गुरुवार को टाटा पावर कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹267 के लेवल पर कामकाज कर रहे थे.
पिछले 1 महीने में टाटा पावर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 15 फ़ीसदी से अधिक जबकि पिछले 3 महीने में 20 फीसदी का और पिछले 6 महीने में 31 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. टाटा पावर कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे दिया है.