उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे उरी (बारामूला) सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार दिया गया है।समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार उरी में तीन आतंकी छिपे थे, जिसमें से पहले दो मारे गए। वहीं, अब तीसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के शवों को भी बरामद कर लिया है। वहीं, तीसरे दहशतगर्द की भी तलाश लगातार की जा रही है। उसका शव एलओसी के पास पड़ा हुआ है। तीसरे आतंकी का शव इसलिए बरामद नहीं किया जा सका है क्योंकि पाकिस्तान चेक पोस्ट से लगातार फायरिंग हो रही है।
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते 72 घंटे से गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में अभी तक 4 जवान शहीद हो चुके हैं..वहीं चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह, विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलवीर सिंह सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है..