उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कामगारों एवं उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कर्मचारी बीमा योजना के अंतर्गत ईएसआई यानि औषधालयों का शुभारंभ किया इसके अलावा श्रम विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पात्र कामगारों और नियोजित निर्माण श्रमिकों के बच्चों, आश्रितों को मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत कामगार और उनके परिवारजनों को संपूर्ण चिकित्सा उपचार, बीमारी, हितलाभ आदि से लाभान्वित होंगे. इस योजना के माध्यम से उन तक पहुंचना होगा जो इसकी पहुंच से बाहर हैं.