उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटा दौरे पर हैं…जहाँ उन्होंने आज परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल हुए और विपक्षी दलों ,गहलोत सरकार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अब भारत का ही विरोध करना शुरू कर दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में यह होड़ मची है कि सनातन धर्म के खिलाफ कौन कितना ज्यादा अपशब्दों का उपयोग कर सकता है और कौन कितना ज्यादा नीचता पर जा सकता है..वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा की आज राजस्थान हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म के विरोध का सबसे अग्रणी केंद्र बन गया है..वहाँ हिंदू पर्व-त्योहारों पर रोक लगाई जा रही है.
सीएम धामी ने भानुमति के कुनबे से की इंडिया गठबंधन की तुलना पर कहा कि आज कांग्रेस और उसका गठबंधन नित्य देश को विनाश की ओर ले जाने का काम कर रहा है और ये लोग पीएम मोदी का विरोध इसलिए भी करते हैं, क्योंकि वो सनातन भक्ति और संस्कृति की बात करते हैं