चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल 10 मीटर मेंस एयर राइफल में मिला है। भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला गोल्ड दिलाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था।
इसके अलावा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं रोइंग में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। मेंस-4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके अलावा, मेंस क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट में सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान, सुखमीत सिंह देश के लिए मेडल लेकर आए। इस तरह रोइंग में देश को 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं। इसके साथ भारत को अब तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज पदक मिल चुके हैं।