चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत को 12वां मेडल मिला. नेहा ठाकुर ने पाल नौकायन (सेलिंग) में सिल्वर मेडल जीता. सेलिंग में यह भारत का पहला मेडल है.
नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा ठाकुर 32 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा, जिससे वह थाईलैंड की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान से पीछे रह गईं. ब्रॉन्ज मेड सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 रहा. बता दें अभी तक भारत ने जो 12 मेडल जीते हैं उनमें 2 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.