चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स का आज चौथा दिन है और आज भारत ने शानदार शुरुआत की है. शूटिंग में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा भारत की तरफ से मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम मुकाबले में भी देश को गोल्ड दिलाया है. साथ ही आज अंगद, गुरजोत और अनंत जीत की तिकड़ी ने स्कीट टीम स्पर्धा में कांस्य जीता. सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में सिल्वर और आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य जीता है. जिसके बाद भारत के कुल मेडल की संख्या 20 हो गई है, जिसमें 4 गोल्ड शामिल हैं.