चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते। अनंतजीत सिंह ने शूटिंग के शॉटगन स्कीट में सिल्वर मेडल जीता।
वहीं, आज सिफ्ट कौर ने 50 मीटर रायफल इवेंट में देश को पांचवां गोल्ड दिलाया। इस इवेंट में चीन ने दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर अपने नाम किया। जबकि भारत की आशी चौकसे ने 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने किया।
इससे पहले 25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने चौथे दिन का पहला गोल्ड दिलाया। इस इवेंट में चीन की टीम दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर जीता। वहीं, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय विमेंस टीम सिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीता।
इसके साथ ही भारत को 19वें एशियन गेम्स में अब तक 22 मेडल मिल चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड मेडल हैं। 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता है। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता है। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।