चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन वूशु में रोशिबिना देवी ने भारत को दिन की पहली जीत दिलाई और रजत पदक अपने नाम कर लिया. रोशिबिना ने महिलाओं की 60 किग्रा वूशु सांडा में रजत पदक जीता है, 2018 में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था।
जजों ने वू को पहले राउंड का विजेता माना और वह 1-0 से रोशिबिना देवी से आगे हो गईं। दूसरे राउंड में भी वू ने जीत हासिल की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रोशिबीना देवी को वू के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा परंतु खास बात ये है कि उन्होंने अंत में रजत पदक हासिल कर भारत को दिन का पहला पदक जिताकर इतिहास रच दिया.
अब तक 24 मेडल हासिल कर चुका है. भारत के हिस्से में 6 गोल्ड मेडल आए हैं. इसके अलावा भारत ने 8 सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं. 10 ब्रॉन्ज मेडल भी भारत जीत चुका है.