कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच प्रस्तावित सीधी नई एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। विश्व पर्यटन दिवस पर रेल मंत्री ने इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर दी है। अब जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली के बीच यह ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उक्त प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। यह ट्रेन कोटद्वार से दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी के बाद रात के समय चलने वाली दूसरी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जिसकी समय सारणी रेलवे ने तैयार कर ली गई थी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, कोटद्वार के नागरिक संगठनों और व्यापारियों ने इस ट्रेन को विधिवत स्वीकृति दिलाए जाने पर राज्य सभा सासंद अनिल बलूनी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। मसूरी एक्सप्रेस का संचालन कोटद्वार से बंद करने के बाद इस ट्रेन की मांग चल रही थी।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।