चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले फाइनल में कांस्य पदक जीता है। संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपनी रेस 4:34:861 मिनट में पूरी की। इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 54 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं।