एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों का जलवा जारी है। चीन की धरती पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के 9वें दिन 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस में भारत की झोली में एकसाथ दो मेडल आए हैं। पारुल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है। वहीं, प्रीति ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
पारुल चौधरी ने 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक को अपने नाम किया। पारुल ने अपनी रेस को 9:27.63 सेकंड में पूरा किया। पारुल शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दी और उन्होंने अपनी लीड को अंत तक बरकरार रखा। एक समय पर पारुल स्वर्ण पदक जीतने की दावेदार भी नजर आ रही थीं, लेकिन आखिर में उनकी झोली में रजत पदक आया।
पारुल के साथ-साथ प्रीति ने भी स्टीपलचेज में भारत को दोहरी खुशी दी। प्रीति ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी भी देश ने महिलाओं की 3 हजार स्टीपलचेज रेस में एकसाथ दो मेडल को अपने नाम किया है।
एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स में भारत के लिए जमकर मेडल बरस रहे हैं। टूर्नामेंट के आठवें दिन भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए। अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं, तेजिंदरपाल सिंह ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा, मुरली श्रीशंकर ने लांन्ग जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, 1500 मीटर की रेस में भी भारत के हाथ तीन मेडल लगे।