उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेकर ज्योलिंगकोंग से लौटे अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर सीमांत में गजब का उत्साह बना हुआ है। सीमांतवासी पीएम मोदी के दौरे की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनका दौरा आदि कैलास को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाएगा और आदि कैलास चार धाम की तरह ही प्रसिद्ध हो जाएगा।
ज्योलिंगकोंग में तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद पिथौरागढ़ पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आदि कैलाश उनके संसदीय क्षेत्र में आता है। आदि कैलास मानसरोवर का ही प्रतिबिंब है। प्रत्येक सनातनी भगवान शिव के धाम के दर्शन चाहता है और अब देशवासियों को आदि कैलाश दर्शन सरलता से होने वाले हैं।
सांसद अजय टम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम के तहत वह ज्योलिंकोंग पहुंच कर पार्वती सरोवर तक जाएंगे जहां मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए आदि कैलाश के विराट दर्शन करेंगे। इसके अलावा ओम पर्वत के भी दर्शन करेंगे। यहां पर स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे।
दूसरे दिन पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। इस जनसभा में अल्मोड़ा लोस में आने वाले चार जिलों के लोग प्रतिभाग करेंगे। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पीएम का मायावती आश्रम का भी दौरा है। उन्होंने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर शीघ्र ही आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी हो जाएगा।