क्रिकेट के एक दिवसीय मैच से जुड़े विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ हो गई है. विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाने हैं, जो कि भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे. इसमें 10 टीमों के कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखने के लिए दुनिया भर से फैंस भारत पहुंच रहे हैं. हम आपको विश्व कप से जुड़ी हर वो जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी है…
विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे मिलाकर 10 मैदान पर मैच खेले जाएंगे. इसमें हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम, लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बैंगलोर का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स शामिल है.
आईसीसी ने विश्व कप के लिए हर टीम को अधिकतम 15 खिलाड़ी ही रखने की इजाजत दी है. इस बार विश्व कप में भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को आयोजित होगा.
विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था. यह मुकाबला टाई हो गया था. इस वजह से सुपर ओवर करवाया गया. लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया. लिहाजा बाउंड्री काउंट रूल से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. हालांकि आईसीसी ने अब बाउंड्री काउंट रूल को रद्द कर दिया है.
विश्व कप का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में आयोजित हुआ. वहीं पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद अफगानिस्तान से मुकाबला है. यह मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा. भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा.