भारत के 37 वर्षीय सौरव घोषाल ने पुरुष एकल फाइनल में मलेशिया के वेन योव से हारकर रजत पदक जीता है. घोषाल चार गेमों में यो से हार गए – 11-9, 9-11, 5-11, 7-11. इसी के साथ भारत ने पदकों की संख्या अब कुल 85 हो गई है. इसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं.
आपको बता दें, ये दिन का चौथा मेडल है. इसके पहले आर्चरी में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि आर्चरी की कंपाउंड महिला टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामि और परणीत कौर की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम के फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के स्कोर से मात दी थी. तो वहीं स्क्वाश में पहली बार मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.