भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने शानदार चौका मार कर मैच जीता दिया है. पहले गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की धातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 49.3 ओवर में 199 रन पर ढेर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले वापस लौट गए.
लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाकर टीम को मुश्किल से निकाला. विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी ने मैच को पूरा तरह से पलट दिया. केएल राहुल ने शानदार छक्के के साथ मुकाबले को खत्म कर दिया. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर 1992 के बाद पहली बार विश्व कप में जीत से आगाज किया है.
हालांकि विराट अपना शतक पूरा करने से पिछे रहें और वह 85 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. केएल राहुल के साथ हार्दिक पंड्या मैदान पर जमे रहे और आखिरकार जीत अपने नाम किया.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है. दोनों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर भारतीय टीम सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत सकी है. चेन्नई में 1987 के वर्ल्ड कप के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक रन से मात दी थी.