यूरोपीय संघ के पड़ोस और विस्तार आयुक्त ओलिवर वर्हेली ने फिलिस्तीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसके विकास फंड को रिव्यू में डाल दिया है और अन्य सभी पेमेंट और नए बजट को भी रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह 691 मिलियन यूरो की फिलिस्तीनी विकास सहायता को समीक्षा के तहत रख रहे हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि इजरायल के खिलाफ आतंक की हद अब पार हो गई है।
यूरोपीय संघ के पड़ोस और विस्तार आयुक्त ओलिवर वर्हेली ने एक्स पर लिखा- ‘इजरायल और उसके लोगों के खिलाफ आतंक और क्रूरता का पैमाना एक टर्निंग पॉइंट है। अब वहां हमेशा की तरह कोई कामकाज नहीं हो सकता। फिलिस्तीनियों के सबसे बड़े दानदाता के रूप में यूरोपीय आयोग अपने पूर्ण विकास पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रहा है, जिसकी कुल कीमत 691 मिलियन यूरो है।’ उन्होंने कहा कि तब तक के लिए सभी पेमेंट तत्काल प्रभाव से रद्द किए जा रहे हैं। सभी प्रोजेक्ट्स को रिव्यू में डाला जा रहा है और सभी नए बजट प्रपोजल को अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है।