हमास के हमले के बाद से इजरायल बदला लेते हुए लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजनिक रूप से हमास को कुचलने और नष्ट करने की कसम खाई है. इजरायली पीएम ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास के आतंकियों ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया, युवा लड़कों और लड़कियों को गोली मारी. नेतन्याहू ने कहा कि हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, जिनके सिर में गोली मारी गई थी. पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जलाया गया. नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का प्रत्येक सदस्य उनके लिए एक मरा हुआ व्यक्ति है.
उन्होंने दो टूक कहा है कि ‘हम सभी मोर्चों पर अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हम आक्रामक हो गए हैं. हमास का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए मुर्दा है. उन्होंने कहा कि हमास आईएसआईएस है, और इसे वैसे ही कुचल दिया जाएगा और खत्म कर दिया जाएगा जैसे दुनिया ने आईएसआईएस को कुचल दिया और खत्म कर दिया.’ नेतन्याहू ने इस बयान के जरिए साफ कर दिया है कि युद्ध अभी और चलेगा और हमास के खात्मे तक तो यह रुकने वाला नहीं है.
इजराइल सरकार ने युद्ध पर नजर रखने के लिए ‘यूनिटी गवर्नमेंट’ और 3 सदस्यीय ‘वॉर कैबिनेट’ बनाई है. इस कैबिनेट में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ विपक्षी नेता भी शामिल हैं. बता दें कि यूनिटी गवर्नमेंट एक ऐसी सरकार होती है, जिसमें सभी पार्टियों के नेता शामिल होते हैं.
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध का आज छठा दिन है. 7 अक्टूबर से शुरू इस युद्ध में अब तक 2,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग 1,300 इजराइली नागरिक शामिल हैं. वहीं, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 1,120 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.