प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की के बाद लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
पीएम ने कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं, हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।
पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत बॉर्डर एरिया का विकास तेज गति से हो रहा है. बॉर्डर एरिया पर 4200 किमी सड़कें बनाई, 250 पुल 22 सुरंगे बनाई गई हैं, यहां अब ट्रेन लाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया पर गांवों को फिर से बसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी काम नहीं आती है, अब इस कहावात को बदलने का समय है. पीएम ने कहा कि हम मोटे अनाज श्री अन्न को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं. केदारखंड और मानसखंड व जागेश्वर एक होगें, आदि कैलाश, नाभी ढांग भी लोग आसानी से आ सकेंगे.