सितंबर में फुटकर महंगाई में 1.81% की गिरावट देखने को मिली है. सितंबर में फुटकर महंगाई दर 5.02% पर आ गई. अगस्त में ये 6.83% पर थी. जुलाई में 7.44% थी. सब्जियों के दाम कम होने चलते इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे पहले जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी.
बीते महीने शहरी महंगाई दर घटकर 4.65% पर आ गई जो अगस्त में 6.59% पर थी. वहीं ग्रामीण महंगाई दर भी सितंबर में घटकर 5.33% पर आ गई है जो अगस्त में 7.02% थी.