उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. इस कड़ी में रामनगर के सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यलय में बरती जा रही अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाया. जिससे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. सीएम धामी के पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही एजेंट भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सीएम धामी ने एआरटीओ कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
आज दोपहर के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापा मारने पहुंच गए. जिससे उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही मुख्यमंत्री एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई. सीएम धामी के एआरटीओ कार्यालय पहुंचने की भनक लगते ही एजेंट अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर मौके से रफूचक्कर हो गए.
वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने एआरटीओ कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच की. इस दौरान वाहनों के पंजीकरणों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई. इसके अलावा रामनगर और आस पास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने व ओवरलोडिंग के मामले में भी सीएम धामी खासे नाराज नजर आए. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. जनता को अपना काम बिचौलियों से न कराना पड़े और पेंडेंसी कम हो, इस पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.