कैपिटल गेन टैक्स (Capital gain tax) को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं. जिनमें दावा किया जा रहा था कि सरकार कैपिटल गेन टैक्स की दर को बढ़ा सकती है और ऐसा एक प्रस्ताव भी सरकार के पास है. हालांकि, इस रिपोर्ट के आने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसका खंडन कर दिया. वित्त मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि डायरेक्ट टैक्स कानून के तहत कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव को लेकर सरकार के सामने कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. आज हम आपको बता रहे हैं कि किया होता है कैपिटल गेन टैक्स.
सरकार इन्वेस्टर्स पर कई तरह के टैक्स लगाती है ताकि इनकम हासिल की जा सके. इन्हीं में से एक है कैपिटल गेन टैक्स. जब कोई इन्वेस्टर अपनी संपत्ति, घर, कार, बैंक एफडी आदि बेचता है तो इसके बिक्री से हासिल होने वाले मुनाफे पर टैक्स लिया जाता है जिसे कैपिटल गेन टैक्स कहते हैं. इसे सरकार आय का ही एक हिस्सा मानती है. 2018 में इसे स्टॉक मार्केट से जोड़ा गया था. आसान शब्दों में कहें तो किसी भी पूंजी या संपत्ति को बेचकर हुए मुनाफे में लगने वाला टैक्स ही कैपिटल गेन टैक्स है.
पूंजीगत लाभ कर यानी कैपिटल गेन टैक्स अलग-अलग संपत्तियों पर अलग दर से लगता है. अगर शेयर बाजार की बात करें तो किसी स्टॉक को 1 साल के भीतर बेचने पर उससे हुए मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है, जो आपके टैक्स स्लैब के आधार पर लगाया जाता है. वहीं, स्टॉक 3 साल बाद बेचा तो लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा. इसमें 1 लाख रुपये तक हुआ मुनाफा टैक्स के दायरे से बाहर होगा, जबकि इससे ज्यादा के मुनाफे पर 10 फीसदी दर से टैक्स देना होगा. गोल्ड के मामले में भी यही नियम लागू होता है. वहीं, प्रॉपर्टी बेचने पर होने वाले मुनाफे पर इंडेक्सेशन का लाभ दिया जाता है. इसमें महंगाई दर को हटाकर संपत्ति से हुए मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्स लगाया जाता है.
बता दें, ब्लूमबर्ग की एक खबर में दावा किया गया था कि 2024 में प्रस्ताव को लागू करने को लेकर एक पैनल का गठन किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, सरकार की तरफ से यह बदलाव इस लिए किया जा सकता है ताकि इनकम असमानता को कम करने में मदद मिल सके. रिपोर्ट के बाद, इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान इक्विटी मार्केट बेंचमार्क सेंसेक्स में 331 की गिरावट आई. बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और 183.74 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ.