जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। सोमवार को पुलवामा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूर को गोली मारी, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी मुकेश के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले गई है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले घाटी में टारगेट किलिंग का मामला मई में सामने आया था। अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मजदूर की पहचान उधमपुर जिले के दीपू के रूप में की गई थी, जो एक सर्कस में काम करता था। मजदूर की हत्या की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले दो मजदूरों की शोपियां में आतंकियों ने हत्या कर दी थी। शोपियां के हरमेन में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था जिसमें मोनीश कुमार और राम सागर नाम के दो मजदूर घायल हो गए थे। घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
इसके अलावा, रविवार को श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को आतंकी ने गोलियां मारी थी। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानि टीआरएफ ने ली थी।